बरेली। 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं मे भी कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए सरकार ने एक मई से टीकाकरण की घोषणा की है। बुधवार की शाम चार बजे से पंजीकरण भी शुरू हो गया लेकिन बुधवार को संबंधित लाभार्थी केवल पंजीकरण ही कर सके। इसका मैसेज भी लोगों के पास आया। लेकिन पोर्टल पर सेशन और तारीख चुनने का ऑप्शन नहीं था। जिससे एक मई या इसके बाद किस तारीख को वैक्सीनेशन कराना है, ये युवा नही चुन सके। बताते हैं कि सेशन या डेट चुनने का ऑप्शन न होने की समस्या केवल बरेली में नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी है। बुधवार की शाम चार बजते ही बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण के लिए कोविन एप की वेबसाइट खोली। इससे साइट ओवरलोड होने की वजह से क्रैश हो गई। करीब आधे घंटे बाद कोविन एप की साइट खोली जा सकी। सबसे पहले पंजीकरण cowin.gov.in वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। cowin.gov.in पर जाकर साइट खोली। 18 प्लस के लिए पंजीकरण आप्शन चुना। मोबाइल नंबर फीड कर ओटीपी आएगा। पांच फोटो आइडी से पंजीकरण करा सकते है। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट व पेंशन पासबुक। एक मोबाइल नंबर पर वैरिफेकेशन के बाद चार लोगों का पंजीकरण हो सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य जानकारी अपलोड होंगी। इसमें वो मोबाइल नंबर दें, जो आपके पास हो, क्योंकि पंजीकरण के लिए ओटीपी दर्ज किए नंबर पर ही आएगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश मिलेगा।।
बरेली से कपिल यादव