18 वें स्थापना दिवस पर फोटो जनलिस्ट्स सोसाइटी ऑफ बरेली के कैलेंडर का जिलाधिकारी ने किया विमोचन

बरेली – फोटो जनलिस्ट्स सोसाइटी ऑफ बरेली के 18वें स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कैलेंडर का विमोचन किया। गौरतलब है कि फोटो जनलिस्ट्स सोसाइटी ऑफ बरेली, पिछले 17 सालों से 26 जनवरी को कैलेंडर का विमोचन करती आ रही है इसी कड़ी में आज 26 जनवरी 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में सोसाइटी के सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पर होने वाले ध्वजारोहण से पूर्व पहुंचे जहां उन्होंने तिरंगे को सलामी दी उसके बाद वहां हुए राष्ट्रगान में हिस्सा लिया तत्पश्चात जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ सोसाइटी कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया। इस मौके पर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने सोसाइटी के राममय कैलेंडर की सराहना की और 75 में गणतंत्र दिवस की बधाई दी। सोसाइटी के संरक्षक वरिष्ठ छायाकार अजय शर्मा ने बताया कि सोसाइटी पिछले 17 साल से समाज के हित में निरंतर कार्य करती आ रही है वहीं मौजूद सोसाइटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने सभी पदाधिकारी व सदस्यों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी कार्यक्रम में मौजूद महामंत्री भानु प्रताप भारद्वाज ने 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी पदाधिकारी व सदस्यों के सहयोग व योगदान की सराहना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ छायाकार उमेश शर्मा, कैलाश अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस के पांडे, समाजसेवी व एम डी अजय राज शर्मा, पुत्तन सक्सेना, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता उर्फ अतुल, सुनील सिंह, विवेक मिश्रा, अशोक गुप्ता, विजय शर्मा, हरविंदर मिकी, अब्दुल शहीद, पंकज शर्मा, राजेश पटेल, पंकज शर्मा, अरविंद शर्मा, विकास सक्सेना मौजूद रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *