बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मां ने पेन चोरी करने की शिकायत पर शिक्षक की डाट से नाराज होकर लापता हुए 10 वर्षीय मानस को पुलिस ने मंगलवार को एक ठेले वाले की मदद से विलवा मोड़ पुल से बरामद करके परिजनों को सौप दिया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मढौली निवासी विमल कुमार का बेटा मानस यूनिक मॉडल स्कूल की कक्षा 5 मे पड़ता है। दो दिन पहले उसके द्वारा क्लास के किसी बच्चे का पेन चोरी करने पर मां ने स्कूल मे जाकर शिकायत की। जिस पर शिक्षक के डाटने पर मानस नाराज होकर सोमवार को लापता हो गया था। सूचना पर पुलिस और परिजनों के तलाश करने पर राधाकृष्ण मंदिर पर जाने की उसकी लोकेशन मिली थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज भी कर ली थी। मंगलवार की सुबह को कस्बा के रिदान बैंकेट हाल के सामने रोड पर उसका बैग मिला था। इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस की तीन टीम बनाकर तलाशी शुरू की। आसपास के सभी रोड किनारे ठेले और दुकानदार, होटल संचालक को मानस का फोटो देकर जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने का अभियान चलाया गया। सुबह करीब 10 बजे विलवा पुल के पास मौजूद ठेला स्वामी राजू ने मानस को भटकते देखकर उसे अपने पास बैठाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मानस को थाना लाकर समझा बुझाकर मां बाप समेत थाना आए सभी परिजनों को मानस को सौप दिया। पुलिस की तत्परता से बच्चे को 17 घण्टे मे ही सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक रमन जायसवाल, सीओ हाइवे नितिन कुमार, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव