बरेली। शनिवार को तहसील बहेड़ी में डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे 184 शिकायतें प्राप्त हुई और 17 शिकायतों का निस्तारण मौके किया गया। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है। उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस शिकायत का निस्तारण किया जाए। उस शिकायत से संबंधित शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं। इसकी जानकारी भी ली जाए।शिकायतकर्ता मोहनस्वरुप पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम मल्हपुर तहसील बहेड़ी ने बताया कि वह नेत्रहीन है। उनका प्रमाण पत्र भी बना हुआ है लेकिन अभी तक उन्हें कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को शिकायतकर्ता की प्रपत्र पर आवश्यक कार्रवाई कर योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता हरिओम पुत्र दयाराम सिंह मुड़िया नबी बक्श तहसील बहेड़ी ने बताया कि हर घर जल मिशन के अन्तर्गत उनके ग्राम में टंकी नहीं स्थापित होकर किसी अन्य ग्राम में स्थापित की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को शीघ्र ही शिकायतकर्ता की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, वनाधिकारी समीर कुमार, परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मेघ श्याम, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, उप जिलधिकारी अजय कुमार उपाध्याय समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव