16 डग्गामार वाहनों के सेटेलाइट बस अड्डे के पास चालान, तीन सीज

बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे सवारियों से भरी निजी बस फ्लाईओवर से गिरने के बाद अधिकारियों की नीद खुली है। आरटीओ के निर्देश पर बुधवार को टीम ने शहर मे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की। सेटेलाइट बस अड्डे के पास 16 डग्गामार वाहनों के चालान और तीन सीज किए गए। शहर में बड़ी संख्या मे डग्गामार वाहन दौड़ते हैं। सेटेलाइट बस अड्डे से तो ईको और निजी बसें सवारियां भरती है। फतेहगंज पश्चिमी मे निजी बस के हादसे के बाद आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी। बुधवार को शहर के सेटेलाइट बस अड्डे के पास एआरटीओ मनोज सिंह और रुहेलखंड डिपो के एआरएम अरुण कुमार वाजपेई के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 ईको का चालान किया गया और तीन ईको को सीज करके रोडवेज की वर्कशाप मे खड़ा कराया गया। इसके अलावा बस अड्डे के पास से सवारी भर रही दो निजी बसों और दो ऑटो के चालान किए गए। अभियान मे एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह, पीटीओ होरीलाल समेत रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने सुभाषनगर गन्ना मिल और शहामतगंज क्षेत्र से भी अभियान चलाया लेकिन यहां कोई बस नही मिली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *