जयपुर से लौटते समय कार नहर मे गिरने से महिला की मौत, पति-बेटा घायल

बरेली। पीलीभीत हाईवे पर जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव इनायतपुर के पास कार नहर मे गिरने से महिला की मौत हो गई। वही पति और बेटा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तराखंड के जनपद चंपावत के बनबसा थाना क्षेत्र के गांव पनपोखड़िया निवासी किशन चंद का बेटा नितिन जयपुर के एक कॉलेज मे बीटेक का छात्र है। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने पर किशन चंद, पत्नी किरन चंद के साथ बेटे को कॉलेज से घर लेकर जा रहे थे। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर जैसे ही वह इनायतपुर गांव के पास पहुंचे। कार अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने नहर मे छलांग लगाकर उनको बाहर निकाला। दम घुटने की वजह से किरन चंद की मौत हो गई। किशन चंद और नितिन को भी कई जगह चोटें आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद कार को नहर से निकलवाया गया। मां की मौत के बाद नितिन का बुरा हाल था। कभी वह घायल पिता को ढांढस बंधाता तो कभी मां का शव देख बिलखने लगता। नितिन ने बताया कि वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। पढ़ाई पूरी होने के साथ ही उसे नौकरी भी मिल गई है। चार दिन बाद ही ज्वाइनिंग के लिए जाना था। इससे पहले हादसा हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *