वाराणसी – बड़ागॉव पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मोबाईल लुट गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से ब्रांडेड कंपनियों के १६ स्मार्ट फोन बरामद किया है ।
इसका खुलासा करते हुये क्षेत्राधिकारी बड़ागॉव शफीक अहमद खां ने बताया की थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को सुबह ८ बजे मुखबिर से सुचना मिली की थानाक्षेत्र के आसपास सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में मोबाईल लुट करने वाले गिरोह के लोग थाना क्षेत्र के भोपतपुर तिराहे पर खड़े हैं । सुचना पर थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी किया पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर तलाशी लिया गया तो उनके पास से अलग अलग ब्रांडेड कंपनियों के १६ स्मार्ट फोन बरामद हुए । पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम अंकुर एवं हिमांशु ग्राम भोपतपुर थाना बड़ागॉव तथा तीसरेे ने अपना नाम कुशाग्र निवासी ग्राम बहुतरा थाना फुलपुर जनपद वाराणसी बताया, साथ ही यह भी बताया की हम सब पढ़ने वाले छात्र हैं और शौक पुरे करने के लिये जौनपुर से लंका वाराणसी तक एंड्राईड मोबाईल लुट -छीनकर चार से पांच हजार रूपये में बेच देते हैं । गिरफ्तार लुटेरों ने बड़ागॉव में भी मोबाईल लुट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंं थानाध्यक्ष बड़ागॉव ,उप निरिक्षक हरिकेश सिंह ,एवं रामसुंदर मौर्या सहित आरक्षी पंकज पांडेय ,विजय यादव ,बृजेश कुमार मिश्रा एवं महेश प्रताप सिंह शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार तीनो लुटेरों को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया ।
रिपोर्ट-मनीष मिश्रा बड़ागाँव