बरेली- संस्कार भारती, बरेली द्वारा आगामी 16 सितंबर 2024 को होने वाली व्रज प्रांत की साधारण सभा के आयोजन हेतु एक चर्चाहिक गोष्ठी का आयोजन द नेचर बेज फैमिली रेस्टोरेंट स्पर्श लॉन बरेली में किया गया जिसमें ब्रज प्रांत के प्रांतीय कार्यकारणी अध्यक्ष सीए संजय गोयल, प्रांतीय मंत्री एड० अनिल राज गुप्ता, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सदस्य आचार्य देवेन्द्र देव, राष्ट्रीय कार्यकारणी विशेष आमंत्रित सदस्य व कलाकुंज भारती के मुद्रक और प्रकाशक कमलेश मौर्य मृदु, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मार्गदर्शक पदाधिकारी पी०के० दीवाना एवं संस्कार भारती बरेली के अध्यक्ष हिमांशु श्रोत्रिय, महामंत्री एड० कुलदीप वर्मा, साहित्य उपाध्यक्ष रोहित राकेश, मीडिया प्रभारी अमन पटेल (रुद्रा) संगीत उपाध्यक्ष नीलिमा रावत, प्रदीप रावत, आरोही रावत, गीतिमा तिवारी, किरन प्रजापति दिलवारी, डॉ० महेश मधुकर, कमल सक्सेना, हरदयाल मौर्य,अक्षय आदि लोग मौजूद रहे, संस्था के अध्यक्ष हिमांशु श्रोत्रीय व महामंत्री कुलदीप वर्मा ने मीटिंग के समापन की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों व सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को चर्चाहिक गोष्ठी की सफलता पर शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।
16 सितंबर को होने बाली व्रज प्रांत की सभा को लेकर हुई बैठक
