Breaking News

15 किलो की रसौली निकालने में मिली सफलता

संभल- किशोरी के गर्भ में पल रही 15 किलो की रसूली का सफल ऑपरेशन 4 घंटे में किया गया चिकित्सालय संपत्ति में ऑपरेशन से रसोली को निकाल लिया नगर के मोहल्ला दीपा सराय निवासी एक किशोरी से पेट से परेशान रहती थी परिजन उसे दवा दिला जाते थे 11 शादी लगने के बाद दर्द से कुछ टाइम के लिए किशोरी को निजात मिल जाती थी लेकिन दवा का असर खत्म होते ही उसको दर्द होने लगता था चिकित्सकों को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका काफी समय से पेट दर्द से पीड़ित किशोरी को नगर के सेवा हॉस्पिटल चिकित्सक डॉ उस्मान को दिखाया गया जांच में किशोरी को अल्ट्रासाउंड कराया तो परिजन सुनकर दंग रह गए बच्ची के गर्भाशय में वसूली पर गई थी चिकित्सक ने तत्काल उसका ऑपरेशन करने की सलाह दी किशोरी के जीवन को लेकर परिजन भी पशोपेश में पड़ गए लेकिन जीवन के खतरे को भागते हुए परिजन ऑपरेशन के लिए राज़ी हुए चिकित्सक दंपत्ति ने किशोरी का 4 घंटे में सफल ऑपरेशन कर गर्भ में पल रही 15 किलो के रसूली को बाहर निकाल लिया

-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *