बरेली। सर्किट हाउस मे मीडिया से बात करते हुए धर्मपाल सिंह कहा कि 15 जुलाई तक सभी निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने की मुहिम चल रही है। शहर और देहात मे 5 जुलाई से अभियान चल रहा है। निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जा रहा है। नगर निकायों के साथ-साथ ब्लॉक की मशीनरी कैटल कैचर के जरिए निराश्रित गोवंश को गोशालओं में पहुंचा रहे है। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए धर्मपाल सिंह कहा कि गोवंश को संरक्षित करने के लिए गोशालाओं का निर्माण कराया गया है। गोशालाओं में गोवंश की देखभाल की बेहतर व्यवस्था की गई है। गोचर की जमीनों को खाली कराकर हरा चारा उगाया जा रहा है। नेपियर घास लगाई जा रही है। धर्मपाल सिंह ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सर्किट हाउस में मुलाकात कर चारागाह की जमीन पर उन्नत किस्म का हरा चारा उगाने मे कृषि विभाग का सहयोग मांगा। शाही ने उन्नत किस्म का बीज और तकनीकी सहयोग मुहैया कराने का भरोसा दिया।।
बरेली से कपिल यादव