बरेली। जनपद के थाना अलीगंज में तैनात दरोगा महेश चंद्र को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। शनिवार को कोर्ट मे पेश करके जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने उसे सस्पेंड कर विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है। आपको बता दें थाना बिशारतगंज के इस्माइलपुर निवासी कैलाश पाठक और अलीगंज के अक्षय कुमार से विवाद हो गया था। अक्षय कुमार ने इस मामले में 12 नवंबर को थाना अलीगंज मे मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा महेश चंद्र ने मुकदमे के आरोपी कैलाश पाठक से धाराए कम करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन विभाग मे शिकायत की और टीम ने घेराबंदी कर शुक्रवार को दरोगा महेश चंद्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना भमोरा मे मुकदमा दर्ज कराया गया था। शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने दरोगा महेश चंद्र को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने महेश चंद्र को सस्पेंड भी कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव