15 सितंबर को सर्व वैश्य समाज का होगा वैवाहिक परिचय सम्मेलन

बरेली। मयूर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे वैवाहिक परिचय सम्मेलन शुभ बंधन एक प्रयास आगामी 15 सितंबर को होगा। विवाह योग्य सर्व वैश्य समाज के युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय मंच का आयोजन श्री बांके बिहारी मन्दिर राजेंद्रनगर मे किया गया है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कैंट विधायक और प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल होंगे। प्रेसवार्ता मे मयूर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव, संस्थापक एवं ट्रस्टी विमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 सितम्बर को परिचय मंच पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। इसमें 232 युवकों और 72 युवतियों का विवरण होगा। परिचय मंच का उद्देश्य वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मिलन समारोह आयोजित कर अभिभावकों और परिजनों को एक मंच पर मिलाना है। वैवाहिक समारोह में अब तक कुल 65 पंजीकरण हो चुके है। कार्यक्रम में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी किच्छा, सितारगंज, खटीमा, शाहजहांपुर, रामपुर, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मेरठ, मोदीनगर, आगरा, खुदागंज, गावों, धनोरा मंडी, तिलहर आदि स्थानों से युवक-युवतियां और उनके अभिभावक आ रहे हैं। कवि रोहित राकेश ने बताया कि कार्यक्रम के बीच-बीच में भजन प्रोग्राम की व्यवस्था भी है। सम्मेलन में स्थानीय महिलाओं द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की हस्त निर्मित एवं अन्य सामान की बिक्री हेतु स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रुचि अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *