13 अप्रैल से चलेगी लालकुआं – आनंद विहार पूजा स्पेशल गाड़ी

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु (05059 – 05060) लालकुआं – आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 13 अप्रैल से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05059 लालकुआं – आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को लालकुआं से 04.30 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 04.52 बजे, गुलरभोज से 05.13 बजे, बाजपुर से 05.28 बजे, काशीपुर से 06.25 बजे, पिपलसाना से 06.49 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, अमरोहा से 08.13 बजे, हापुड़ से 09.17 बजे तथा गाजियाबाद से 10.08 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.40 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा मे 05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 29 जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.52 बजे, हापुड़ से 15.30 बजे, अमरोहा से 16.30 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, पिपलसाना से 18.20 बजे, काशीपुर से 19.20 बजे, बाजपुर से 19.45 बजे, गुलरभोज से 20.05 बजे तथा रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 20.27 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 05, वातानुकूलित कुर्सी यान का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।