बिहार/बिथान/ समस्तीपुर -बिथान प्रखण्ड में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ संबंध(गोप गुट) शाखा बिथान की ओर से प्रखण्ड के आशा कार्यकर्ता ने 12 सुत्री मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किय ।आशा कार्यकर्ताओ का प्रमुख मांग है कि विभाग के द्वारा वर्ष 2015 में वार्ता के अनुसार 18000 रुपये मासिक वेतन लागू किया जाय ।एवं आशा कार्यकर्ता को सरकारी सेवक घोषित करो ।
कार्यकर्ताओ ने सरकार के रवैय से निराश होकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी भी की।आशा कार्यकर्ता
पटना दिल्ली खोलो कान।
आशा कार्यकर्ता को देना होगा वेतनमान।
की नारा लगा रही थीं ।
धरना प्रदर्शन मे
वीणा कुमारी,ज्योति कुमारी, मीना कुमारी, रूना कुमारी, दीपमाला कुमारी, महापति देवी, मंजू कुमारी, ममता कुमारी आदि आशा कार्यकर्ताओ ने भाग ली ।
रिपोर्ट :- मुकेश कुमार