शाहजहांपुर- शाहजहांपुर जिले में 12 घण्टे के अंदर अंदर सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सहित दो लोगो की हत्या से जिला दहला उठा। दोनो ही हत्याए अपनो के द्वारा की गई है।पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जयसवाल ने बताया की चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी रियासत अली(55) का अपने ममेरे भाई चांदमियां से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है बुधवार की रात रियासत रेती स्थित जमीन देखने गए थे रास्ते मे चांद मियां ने अपने कुछ साथियों के साथ रियासत को घेर लिया तथा रॉड आदि से हमला कर रियासत को बुरी घायल कर दिया और फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने रियासत को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां देर रात रियासत की उपचार के दौरान मौत हो गई उन्होंने बताया की आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिशें दे रही है।एसपी सिटी का दावा है की जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जयसवाल ने बताया की सातो आरोपियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रकीम को हिरासत मे लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर