बरेली। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता मे आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड व शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मण्डलायुक्त ने बरेली व शाहजहांपुर मे संचालित सभी 25 ई-बसों को पूर्णतः ऑन रोड किये जाने लोड फैक्टर से वृद्धि किये जाने एवं जिस प्रकार एसपीवी शाहजहांपुर मे ई-बसों की चार्टड बुकिंग, निजी बुकिंग से आय व लोड फैक्टर मे वृद्धि हुई है। उसी प्रकार बरेली मे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इन इलेक्ट्रिक बसों को 120 किलोमीटर आने-जाने के लिए बुक कराया जा सकेगा। 12 घंटे व 120 किलोमीटर के लिए बस बुक करने पर 10,000 रुपये देने होंगे। इसकी अतिरिक्त पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी भी देनी होगी। 04 घण्टे व 60 किमी दूरी हेतु 5,000 रुपये व 05 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त, 08 घण्टे व 100 किमी दूरी हेतु 8,000 रुपये व 05 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देनी होगी। जनपद बरेली मे वर्तमान समय में 25 सिटी बसें संचालित है और इन्हें शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाया जा रहा है। बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन भी उपलब्ध है। बसों मे सेवा प्रदाता एंजेसी द्वारा उपलब्ध कराये गये फेयर कलेक्शन पर्सन (परिचालक) द्वारा परिचालन के दौरान बस मे बिना टिकट यात्री ले जाने।को मोटर व्हीकल एक्ट-1988 में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत पेनाल्टी अधिरोपित करने की व्यवस्था लागू कराये जाने पर समिति द्वारा मत स्थिर किया गया। उक्त बैठक मे डीएम बरेली रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त बरेली संजीव कुमार मौर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शकमल प्रसाद गुप्ता, प्रबंध निदेशक दीपक चौधरी, बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. बरेली व शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के समस्त संबंधित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव