12 को प्रधानमंत्री का बरेली मे चेंजओवर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, उत्तराखंड होंगे रवाना

बरेली। 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरेली (ट्रांजिट) भ्रमण का कार्यक्रम आने के बाद से पुलिस-प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। त्रिशूल एयरबेस और एयरपोर्ट के आसपास एजेंसियां विशेष नजर रख रही हैं। वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाएं बनाने मे जुटे है। मंडल स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दाे दिवसीय प्रस्तावित दौरे पर है। वह बरेली मे चेंजओवर करके पांच हेलीकाप्टरों की सुरक्षा मे उत्तराखंड जाएंगे। इधर प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली से हेलीकाप्टर के ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के अधिकारी बरेली पहुंच जाएंगे। जिनकी संख्या 45 बताई जा रही है।अधिकारियों के रुकने के लिए शहर के एक होटल मे 30 कमरे बुक कराए गए है। सूत्रों ने यहां तक बताया है कि प्रधानमंत्री के दौरे में दिल्ली से आने वाले अधिकारियों के लिए जिला आबकारी अधिकारी को एक लाइजनर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। जिससे लाइजनर अधिकारी अपनी देखरेख मे राजकीय हेलीकाप्टर के ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के अधिकारियों की समुचित व्यवस्थाएं करा सके। एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देश जारी किए है कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के लिए पांच इनोवा कार आरक्षित कराकर उनके वाहन चालक के नाम, मोबाइल नंबर और वाहन संख्या कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मे उपलब्ध करा दें। कलेक्ट्रेट के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारी रविवार की शाम ही बरेली पहुंच गए है। वह त्रिशूल के अफसरों के साथ प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *