बरेली। एक बार फिर से क्षेत्र के कॉलेजों को सीधे प्रवेश का अधिकार मिल जाएगा। कोरेाना के कारण केन्द्रीकरण योजना को इस साल लागू नहीं किया जाएगा। कॉलेजों में कम से कम समय मेंं प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो सके इसके लिए यूनिवर्सिटी इस बार कॉलेजों को सीधे प्रवेश की अनुमति देने जा रही है। जिससे सुविधा अनुसार कॉलेज वाले अपने यहां एडमिशन प्रक्रिया शुूरू कर सकें। कॉलेज वालों और छात्र-छात्राओं को 12वीं के रिजल्ट का ही इंतजार है। अभी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, और आईसीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। जिसके बाद कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी। शासन ने भी पहली जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति जारी कर दी है। कॉलेज वाले अपनी सुविधा के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया को शुरू कर सकते है। क्षेत्र के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में एडमिशन को लेकर हर साल मारामारी होती है। हर साल तय सीट से कई गुना आवेदन बरेली कॉलेज आते हैं। बरेली कॉलेज में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश होते हैं। इस साल कोरोना के कारण सभी बोर्ड ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया है। इस बार कॉलेज प्रशासन किस नियम के आधार पर प्रवेश लेगा। इसको लेकर भी कॉलेज प्रशासन दुविधा में है। क्योंकि प्रवेश परीक्षा कराने का समय नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव