11 हजार की लाइन से लगी मकान में आग:मकान के मात्र 5 फिट ऊपर था तार

पीलीभीत – बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बीती रात 12:00 बजे पीलीभीत के जोशी टोला मोहल्ले में एक मकान के ऊपर से गुजर रहा 11,000 केवी का तार अचानक से टूट कर गिर पड़ा। तार में बह रहे करंट के कारण मकान की छत पर पड़े छप्पर में आग लग गई। जिसने पास के दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे मकान में रखा रजाई-गद्दा और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। साथ ही पास भरा पशुओं के खाने का भूसा भी जलकर राख हो गया। अचानक हुए हादसे में आसपास के मकानों व मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। घर में सो रहे लोग अपनी जान बचाने को बाहर की तरफ भागे गनीमत रही कि आग से घिरे परिवार के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुँचने में कामयाब रहे।

वही घर के मुखिया का कहना है की 11000 केवी का तार उनके घर की छत से मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर है जिसके चलते घर के सदस्यों केसर पर हमेशा मौत का खौफ बना रहता है। इतना सब होने के बाद भी विद्युत विभाग आंखें मूंदे बैठा है और घर के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर है।

ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *