11 हजार बोल्टेज की लाइन की चपेट में आकर झुलसी महिला: हालात नाजुक

इलाहाबाद- इलाहाबाद जनपद के होलागढ़ के सांगीपुर माजरा के दुर्गापुर गॉव में 11 हजार बोल्टेज की चपेट में आकर महिला झुलस गयी। हालात नाजुक होने पर उसे रिफर किया गया है ।
बताते चलें कि दुर्गापुर के राम नारायण की पत्नी भक्तिन 60 वर्ष रोज की तरह खेत मे काम करने जा रही थी वही बगल में हाई वोल्टेज लाईन का जर्जर तार टूट कर गिर गया था और उसके चपेट में भक्तिन आ गई औऱ बुरी तरह झुलस गई जब लोगो की नजर पड़ी तो गांव के लोग दौड़े और 108 एम्बुलेंस को फोन किये वही महज 500 मीटर पर सी एच सी सांगीपुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने हालात नाजुक देख रिफर कर दिया।समाचार लिखे जाने तक हालात बहुत खराब होने की वजह से लोग बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।लोगो का कहना है कि बिजली विभाग को जर्जर तार की कई बार शिकायत की गई परंतु कोई ध्यान नही दिया गया जिसकी वजह से ऐसी घटना सामने आई।
पूरे क्षेत्र में जर्जर तार की समस्या आज भी पूरी तरह से बनी हुई है क्षेत्रवाशियों का कहना है कि आये दिन कहीं न कहीं ये जर्जर तार मौत को दावत दे रहे हैं बिद्युत अधिकारियों से शिकायत करने पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं

– होलागढ़ ,से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *