पूँछ/ झाँसी – पहाड़ गांव ब नरी के बीच में 11000 लाइन के तार टूटने से 3 गायों की मौत हो गई तथा एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई वह हिस्सा झांसी जिला मैं होने से मौके पर थाना पुंछ एस आई करण सिंह ने घटना स्थल का निरिक्षण किया वही गायों के शव को पोस्टमार्टम कराया गया बताते चलें पूर्व में इसी जगह पर करीब 1 साल पहले भी दो भैंस भी 11000 तार टूटने पर लाइट की चपेट में आने से मौत हो गई थी ग्रामीणों ने बताया कि बीते शाम को ही तार टूट गए थे परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया आज सुबह जब गाय वहां से गुजर रही थी तो लाइट की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गाय घायल हो गई ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विद्युत विभाग को सूचना कर लाइट बंद करा दी।
– दया शंकर साहू ,पूंछ/झांसी
11 हजार की लाइन के तार टूटने से 3 गायों की मौत व एक गाय घायल
