11 केंद्रों पर होगी नीट प्रवेश परीक्षा, 8324 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बरेली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की ओर से आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा शहर मे 11 केंद्रों पर होगी। परीक्षा समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन रविवार को होगा। जिसमें 8324 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा से एक दिन पूर्व शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्षों और परीक्षा समन्वयक ने मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को परीक्षार्थियों को मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। वही एक कोचिंग के संचालक कलीमुद्दीन ने बताया कि शनिवार को परीक्षार्थी पूरी तरह से रिवीजन मे लगे हुए है। एक दिन पहले परीक्षार्थी अपने छोटे-छोटे डाउट्स को क्लियर करने मे जुटे रहे। परीक्षा उत्कर्ष कालेज आफ मैनेजमेंट एजुकेशन, आर्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ब्रज भूषण लाल पब्लिक स्कूल, माधवराव सिंधिया, श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज, राधा माधव पब्लिक स्कूल, बीएल इंटरनेशनल स्कूल, गुलाब राय मोनटेसरी स्कूल, खंडेलवाल कालेज, सेक्रेड हाटर्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल मे होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *