बरेली। इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड मे गुरुवार यानी ईद के पहले दिन से शुरू हो रहा है। ईद का दस दिवसीय मेला होगा। मेला कमेटी के सचिव वसी वारसी ने बताया कि पहले ये तीन दिवसीय मेला था। कोरोना के बाद यह मेला पिछले साल लगा था। इस बार अनुमति जो है पिछली अनुमति को देखते हुए पहले 14 दिन की अनुमति हुई थी। उस अनुमति को देखते हुए प्रशासन ने हमें दस दिन की अनुमति दे दी है। इस मेले को हम ईद मेला समारोह कहते है। आपको बता दें कि ईद वाले दिन यहां हिंदु मुस्लिम, सिक्ख ईसाई सभी धर्म के लोग आकर आपस में गले मिलते हैं। इसकी सबसे बड़ी खुबी जो है यहां सभी धर्म के लोग आते हैं। पिछले साल इस मेले का उद्धाटन संतोष गंगवार ने किया था। इस बार मेले में बच्चों के लिए खेल खिलौने दुकानें रखी है झुले आदि लगवाए गए हैं। काफी चीजें यहां होती है। जिसके कारण महिलाएं, पुरुष और बच्चों का यहां आना और मौज मस्ती करना होता है। अभी तक मेले का अधिकतर काम हो चुका है जो दुकानें लगनी है। उसका समान भी आ चुका है बस लगना बाकी है। साथ ही इस बार 50-55 अधिक स्टॉल लगने वाले हैं। वही झूलों की अगर बात करें तो 15 से 17 झूले इस बार लगने जा रहे है। यहां पर भोजीपुरा और काशीपुर आदि जगहों से लोग आकर अपने स्टॉल लगाने वाले हैं। झूले वाले अधिकतर काफी दूर- दूर से आकर यहां झूले लगाने वाले है।।
बरेली से कपिल यादव