108 कुंडीय यज्ञ के लिए निकाली कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

भमोरा, बरेली। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज बरेली के तत्वावधान में आयोजित मां गायत्री का 108 कुंडीय महायज्ञ के पहले दिन डप्टा श्यामपुर मे स्थित कार्यक्रम स्थल से विशाल कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान झांकियां भी निकाली गईं। यह कलश यात्रा गांव के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण के उपरांत पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची, जिसके बाद 108 कुंडीय महायज्ञ शुरू कराया गया। शांतिकुंज परिवार बरेली की टोली प्रमुख दीपमाला शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि डीआईजी राजेश पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा एवं विथरी विधायक के पुत्र विक्की भरतौल शामिल रहे। बुधवार को भव्य कलश यात्रा में जिले के सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों तथा शहर के वार्डों से गायत्री परिवार के लोग बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे। अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली के द्वारा दर्जनभर से ज्यादा झांकियां भी साथ चल रही थी। झांकियों में डप्टा श्यामपुर सरस्वती ज्ञान मंदिर के छात्र छात्राओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। टोली ने कई भाव विभोर कर देने वाले संगीत प्रवचन भी प्रस्तुत किए। कलश यात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा कर जलपान कराके जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ ही मां गायत्री के उद्घोष से हुआ। कलश यात्रा में मुख्य ट्रस्टी डीडी मिश्रा, जिला समन्वयक डीपी सिंह, बरेली गायत्री चेतना केंद्र के व्यवस्थापक कृष्ण मुरारी शर्मा सहित बरेली के बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के प्रमुख कार्यकर्ता भी साथ रहे। मंच का संचालन जिला समन्वयक संजीत शर्मा ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम मे शिवेंद्र सिंह भदोरिया, राकेश चौहान, जगदीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, महेंद्र पाल गंगवार, झांझन लाल गंगवार, दिनेश पांडे सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन जिले भर से शामिल हुए। कार्यक्रम में सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा व मशाल बनाने में बालक राम, रूपेश गंगवार एवं राजेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *