बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस को स्मैक तस्करों को पकड़ने मे कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक तस्कर को बांछित किया है। यह सभी क्षेत्र के आसपास स्मैक की तस्करी करते थे। इनके पास से 91 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि स्मैक की कीमत करीब 10.92 लाख रुपये है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह की टीम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एएनए कट के पास चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और उनके पास अवैध स्मैक है। दबिश के दौरान एएनए कट के पास मैन रोड से प्रमोद कमार निवासी बहादुरपुर थाना बिथरी, बिलाल निवासी सनईया थाना सीबीगंज, फिरासत व इमरान उल्ला निवासी जगतपुर एजाजनगर गौटिया थाना बारादरी से 91 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख 92 हजार रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे स्मैक को बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के कुमहरा गांव से खरीदते थे और इसे फुटकर मे बेचकर अपना गुजारा करते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया। पुलिस ने इमरान निवासी कुमहरा थाना इज्जतनगर को मुकदमें मे बांछित किया है।।
बरेली से कपिल यादव