10 दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप का हुआ समापन:17 जिलों के बच्चों ने सीखा जीवन कौशल व अनेक कलाएं

*बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ अमित शर्मा व बुलंदशहर की राज्य पुरस्कृत शिक्षिका श्वेता दीक्षित की अनूठी व नवाचारी पहल

*अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों ने दिये प्रशिक्षण

*हुईं कला, क्राफ्ट, नृत्य, कंप्यूटर शिक्षा, वैदिक गणित, योग, व्यक्तित्व विकास, सम्भाषण कौशल विकास, फायरलेस कुकिंग, एवं संगीत की कक्षाएं

बरेली। विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में दस दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन समर कैंप का समापन हो गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बच्चों को ग्रीष्मावकाश में मनोरंजन के साथ-साथ जीवन कौशलों के विकास हेतु दस दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें 17 जनपदों के शिक्षकों, अभिभावकों तथा बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर शशांक शेखर मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है, जिसमें अन्य जिलों से भी शिक्षकों एवं बच्चों ने ऑनलाइन समर कैंप में प्रतिभाग किया है। मैनपुरी के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज वर्मा, बीएसए बरेली श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री शशांक शेखर मिश्रा व खंड शिक्षा अधिकारी मथुरा, श्री प्रमोद सिंह ने डॉ अमित शर्मा व उनकी टीम को इस नवाचारी कैंप के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। कैम्प के आयोजक बरेली के डॉ अमित शर्मा तथा बुलंद शहर की राज्य शिक्षक पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती श्वेता दीक्षित थीं। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि समर कैंप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों में बदायूँ के श्री कुँवर सेन, मुरादाबाद की श्रीमती तृप्ति माहौर, बरेली के श्री लाल बहादुर गंगवार तथा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों में बुलंद शहर की श्रीमती दीप्ति शर्मा व श्रीमती श्वेता दीक्षित, बरेली की श्रीमती नीता जोशी, बहराईच की श्रीमती आंचल, सुश्री नम्रता वर्मा, व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक शामिल थे। दिल्ली की अपेक्षा, शाहजहांपुर से अरविंद शुक्ल, बरेली से वात्सल्या शर्मा, वैष्णवी शर्मा, प्रज्ञन्य शर्मा, रमन, डॉ प्रज्ञा शर्मा, लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, हमेंद्र सिंह, डॉ अखिलेश उपाध्याय, डॉ संजीव शर्मा, हिमांशु, शुभ्रा शर्मा, लता, श्रीमती संध्या (कानपुर), दीप्ति शर्मा (बुलंदशहर), श्रीमती रुचि सैनी, तनुजा श्रीवास्तव (बहराईच), डॉ अरविंद शुक्ला (शाहजहांपुर) डॉ प्रज्ञा शर्मा, श्रीमती नीति माहौर डाइट प्रवक्ता, बरेली, आदि द्वारा मनोरंजक तरीके से विभिन्न कौशलों का अभ्यास कराया गया। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से ही ऐसे नवाचारी कार्यक्रम आयोजित कर पाते हैं। दस दिन के इस समर कैंप में बच्चों को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं आवश्यक गतिविधियाँ करवायी गयीं साथ ही उनके जीवन कौशल विकास हेतु चर्चा भी की गयी। कार्यक्रम में इन एक्सपर्ट्स के माध्यम से बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, मेहंदी, रंगोली, संगीत, कुकिंग, कंप्यूटर, कठपुतली बनाना, वैदिक गणित एवं जीवन कौशल से सम्बंधित तकनीकियाँ ऑनलाइन सिखायी गयीं। उक्त समर कैंप के आयोजन से सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक अत्यधिक उत्साहित रहे। कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियो यूट्यूब पर शेयर की गयीं जिससे अधिक से अधिक छात्र इससे लाभान्वित हो सके। इस ऑनलाइन समर कैंप में विवेक कुमार, भुवनेश गुप्ता (शाहजहाँपुर), अलका शर्मा (यमुना नगर, हरयाणा), पवित्रा चौहान (गुडगाँव), अमाइरा (फ्रैंकफर्ट- जर्मनी), ब्लेसिंग (प बंगाल) आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।