10 जनवरी तक आवारा पशुओं को हटाने का आदेश प्रशासन की उदासीनता के चलते गया ठंडे बस्ते में

चन्दौली- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश था जिसके तहत 10 जनवरी तक सड़को से आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए थे, सरकार के आदेश का कितना पालन हुआ ये बताने के लिए तस्वीरे काफी है।बतादे कि आज 10 जनवरी है और सड़कों का नजारा कुछ इस प्रकार है।जहां तहां आवारा पशु देखे जा रहे है और कुछ पशुओं को पकड़ कर पालिका प्रशासन ने आदेशो की खानापूर्ति कर दी और स्थिति जस की तस बनी रही।ये आवारा पशु सड़को के किनारे , डिवाडर के पास बैठ कर आएदिन किसी न किसी वाहन की चपेट में आ जाते है वही ये लड़ते लड़ते अक्सर राहगीरों को भी चोटिल कर देते है।इनसे हो रही दिक्कतों से जनता एक अरसे से परेशान थी और सरकारी आदेश आने पर जनता की थोड़ी उम्मीद बढ़ी लेकिन पालिका प्रशासन के उदाशीन रवैये से लोगो की मुश्किलें बरकरार है।दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि खानापूर्ति के लिए जो दर्जन भर पशुओं को पालिककर्मियो ने पकड़ा उन्हें रखने के लिए पालिका में कांजी हाउस पहले से दबंगो के कब्जे में है जिसे न तो पालिका मुक्त करा पा रही है और ना ही दूसरा बनवा पा रही ऐसे में पशुओं को पकड़ के फिर से उन्हें छोड़ देना पालिका की मजबूरी बन गयी है।

रिपोर्ट…..रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *