बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया और थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक दरोगा ब्रहमपाल सिंह, कांस्टेबल रजत कुमार ने मुखबिर ने सूचना पर चिटौली अन्डर पास पर एक व्यक्ति अपने हाथ प्लास्टिक की जरी कैन मे कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। पकडे गये युवक से नाम पता पूछते हुए तालाशी ली गयी तो उसने अपना नाम आदेश पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मनकरी बताया। उसके पास से एक प्लास्टिक की कैन मे 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने तत्काल हिरासत मे लेकर सम्बंधित धारा मे मुकदमा दर्ज कर उसे थाने से जमानत देकर छोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव