बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 10 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे एनडीपीएस एक्ट मे जेल भेज दिया है। एक तस्कर को बांछित किया है। जिसके घर दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र मे मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अंडरपास से शातिर स्मैक तस्कर शराफत के दो गुर्गे रिजवान, शाहिद निवासी मोहल्ला अन्सारी वार्ड नं. 8 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया। उनके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। स्मैक की बरामदगी की मात्रा कम होने पर की इलाके मे खूब चर्चा है। पकड़े गए तस्करो ने बताया कि हम लोग स्मैक अपने साथी रहमतुल्ला पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला अहमदनगर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से खरीद कर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने एक बांछित कर उसके घर दबिस दी है। इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया दो लोगो को स्मैक के साथ पकड़ा है दोनों को जेल भेज दिया। एक को बांछित किया है।
– बरेली से कपिल यादव