बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान सवा दस बजे रहपुरा अण्डर पास से सिंह ढाबे की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर से अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी मोहल्ला माली कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अर्जित कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विनय पवार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव