बरेली। सोमवार को सीआईएससीई का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया। 10वीं में हार्टमैन कालेज के श्लोक गोयल ने 98.6 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया। कक्षा 12 में भी हार्टमन के प्रभांशु सिंह टॉपर बने। प्रभांशु ने 97.25 फीसदी अंक प्राप्त किये। सीआईएससीई ने पिछले वर्ष के मुकाबले एक हफ्ते पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया। बरेली के रिजल्ट में हार्टमैन कालेज की बादशाहत नजर आई। कक्षा दस और कक्षा 12 की टॉप-3 मे पांच स्थान हार्टमन कालेज ने कब्जाए। केवल एक स्थान सेंट मारिया की छात्रा को मिला। कक्षा 10 में हार्टमन कॉलेज की माही शर्मा 98.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रही। श्रेया शर्मा 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरे स्थान पर रहीं। इंटर में हार्टमन कालेज के आर्यन सक्सेना और अक्षत पाहुजा 96.5 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। सेंट मारिया गौरेटी इंटर कालेज की छात्रा अनन्या सिंह कौशिक 96.25 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रही।।
बरेली से कपिल यादव