बरेली। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले मे पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। अभियान में 1.2 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान में छूटे बच्चों को दवा पिलाने के लिए पांच जून तक घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। इसके लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है। थाना सीबीगंज क्षेत्र में पल्स पोलियो महाअभियान का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह, अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गुप्ता, एसआरटीएल की डॉ. विजय लक्ष्मी, अर्बन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर अकबर हुसैन उपस्थित रहे। रविवार को ब्लाक रिछा के आदर्श कम्पोजिट विद्यालय अभयपुर में पल्स पोलियो दिवस पर लगे बूथ पर नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। पोलियो बूथ का शुभारम्भ प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष व विधालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्मा ने फीता काटने के बाद शुरुआत गांव की एक महिला सीता देवी के द्वारा ऋषि सिंह नाम के बच्चे को दवा पिलाकर की गई। इस अवसर पर डॉ. मधु गुप्ता ने पोलियो नामक बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पोलियो की दो बूंद से कोई भी बच्चा न छूटे ताकि इस बीमारी के भयानक प्रकोप से बचा जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है इसलिए उन्हें गंभीर बीमारियां जल्दी घेर सकती हैं। इससे बचाव के लिए नियमित टीकाकरण होना जरूरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है इसलिए उन्हें गंभीर बीमारियां जल्दी घेर सकती हैं। इससे बचाव के लिए नियमित टीकाकरण होना जरूरी है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी, काली खांसी,गलघोंटू, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, रोटावायरस, इन्फ्लूएंजा टाइप बी व निमोनिया, खसरा रुबेला, दिमाग़ी बुख़ार, टेटनस जैसी गंभीर बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए निःशुल्क टीके लगाए जाते है।।
बरेली से कपिल यादव