क़ब्रिस्तान के घेराबंदी का कटीला तार असामाजिक तत्वों द्वारा काट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

बिहार : वैशाली(हाजीपुर) जिले के पातेपुर प्रखण्ड स्थित तीसीऔता थाना क्षेत्र के तीसिऔता पंचायत अंतर्गत पदमौल में अवस्थित कब्रिस्तान में घेराबन्दी का तार काटकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश से अल्पसंख्यक समुदाय में खौफ है। इस संबंध में पदमौल के अल्पसंख्यक समुदाय के सैंकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन तीसीऔता थाना में देकर कानूनी करवाई की मांग किया है। लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं,आवेदन में बताया गया है कि पदमौल वार्ड 4 में साढ़े छह कट्ठा जमीन में कब्रिस्तान अवस्थित है, जिसमे हम लोग मृत परिजनों को दफनाते आरहे है। उक्त कब्रिस्तान को सीमेंट के पिलर के सहारे कटीले तार से चारों ओर से घेराबन्दी कर चुके थे। बिगत मंगलवार की रात्रि में अज्ञात असमाजिक तत्व के लोगों ने चारों ओर के तार काट दिया,जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में दहशत बना हुआ है,आगे और भी घटना को कोई अंजाम देने के फिराक में होंगे आप अपने स्तर से जांचकर कब्रिस्तान की सुरक्षा कराये । इस घटित घटना से दोनों समुदाय में शंसय बना हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया, लेकिन इस पर कोई पहल नही किया गया। वही इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मनोज चौधरी,उप मुखिया अरुण कुमार राय सरपंच राज मोहन राय आदि ने घटना स्थल पर पहुँच घटना की निंदा करते हुऐ सौहार्द बनाये रखने की लोगों से अपील किया।
रिपोर्ट: नसीम रबबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।