हज़रत वहाब चरम पोश बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स 4 अप्रैल से

भदोही-हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मोहल्ला कज़ियाना शरीफ स्थित हज़रत हाजी गयासुद्दीन चरम पोश रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स चार अप्रैल से मनाया जायेगा। कमेटी के सद्र नसीम अंसारी ने बताया कि पहले दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी स. की महफ़िल मुनक्कीद की जायेगी जिसमे तकरीर करने के लिए मौलाना इम्तियाज़ बरकाती मुरादाबादी व शायरे इस्लाम शादाब पैकर कलकत्तवी, हेलाल टांडवी, सैयद मुनिफुल हसन व नुसरत सिद्दीक़ी मकनपुरी तशरीफ़ ला रहे हैं तथा दो अप्रैल को महफीले शमा व कव्वाली का आयोजन किया गया है। जिसमे नईम वारसी जौनपुर व उमर जानी झबलपुर कव्वाल तशरीफ ला रहे है। श्री अंसारी ने बताया कि दो दिवसीय उर्स के मौके पर 4 व 5 अप्रैल को लंगरेआम का भी आयोजन किया गया है। वहीँ गद्दी नशीं वसीमुल्लाह खां ने बताया कि उर्स के मौके पर आने वाले ज़ायेरिनो का कमेटी खैर मकदम करती है। कहा उर्स में जहां मुस्लिम समुदाय के लोग शिरकत करते है तो हमारे हिन्दू भाई भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है जो हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतिक होता है।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *