ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने गरीब और बेसहाराओं में वितरित किया राशन

सहारनपुर- आज ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल भगवानपुर की ओर से सचिव एम.ए.साबरी की अध्यक्षता में गरीब विधवा,बेसहारा औरतों और बच्चों को राशन वितरित किया गया साथ ही साथ ट्रस्ट की तरफ से तमाम ट्रस्टी गणों ने आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। सचिव एम.ए.साबरी ने बताया कि अपने मुल्क से मोहब्बत करना सबसे बड़ा धर्म का कर्तव्य है हमें हर मौके पर अपने मुल्क की हिफाजत के लिए तैयार रहना चाहिए और दुश्मन को सबक सिखाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए सचिव ने रविदास जी की जयंती पर रोशनी डालते हुए कहा कि हम सभी को सभी के धर्म गुरुओं की इज्जत करनी चाहिए और उनके ज्यादा से ज्यादा प्रोग्रामों में शामिल होना चाहिए और जिस तरह का भी योगदान दे सकते हैं वह देना चाहिए यही इंसानियत की सबसे बड़ी पहचान है कि बगैर भेदभाव के हम एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चले और एक दूसरे की परेशानी को सुनें समझे और फिर उन परेशानियों को दूर करने की कोशिश और प्रयास करें यही धर्म का सबसे बड़ा संदेश है इसी को हमें हर एक शख्स को बताना है कि धर्म मोहब्बत प्यार और अमन की शिक्षा देता है आखिर में टेस्ट की कोषाध्यक्ष अंजुम फातिमा ने तमाम औरतों और बच्चों को अपने हाथों से राशन वितरित किया और उनसे कहा कि आप अपने बच्चों को जब अपने मुल्क का नमक खिलाए तो उनको बताएं कि जहां का हम नमक खाएं वहां पर हमको नमक हलाली होना चाहिए यही अपने मुल्क से असल मोहब्बत है इस मौके पर अनवर अली,रईस अली,अलीम,गुलफराज अली,खुर्शीद साबरी,रामकली,सईदा,नूरजहां,फरजाना,डॉक्टर ए.आर.,मा.जाबिर अली,हसीन आदि लोग मौजूद रहे।

– रविश आब्दी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *