कोंच(जालौन) पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शहर के कई प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च करके होली पर्व को लेकर गुंडे मावलियो को भाग जाने की चेतावनी दी इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाली के तेजतर्रार एस एस आई मनोज कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि होली के पर्व पर शांति व्यवस्था भंग करने बाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा और इस रंगों के पर्व को सभी लोग मिलजुल कर हंसी खुशी के साथ मनाए उन्होंने शराबियों और नशेड़ियों को चेतावनी दी है कि इस मौके पर शराब का सेवन न करे और अच्छी तरह से त्यौहार मनाए उन्होंने गुंडे बदमाशों और अराजक तत्वों को भी अल्टीमेटम दिया है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी पुलिस का यह फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू हुआ जो स्टेट बैंक लवली चौराहा होता हुआ सर्राफा बाजार नगर पालिका कार्यालय सागर तालाब तिराहा होता हुआ मुख्य मार्ग से चन्द्रकुआ तिराहा पहुचा और पुरानी स्टेट बैंक होता हुआ पुनः कोतवाली पहुचा इस फ्लैग मार्च को देखकर कुछ खड़े अराजक तत्व टाइप के लोग पुलिस को देखकर दाएं बाए हो गए और दुकानदारों ने इस फ्लैग मार्च को एक अच्छा काम बताया इस दौरान कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा आर के सिंह चौहान दरोगा कमलनारायण दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह हेड मुंशी मु०आजाद श्याम चौधरी आनन्द तिवारी सतेंद्र सिंह अमित कुमार अमन कुमार देशवीर सिंह गौरव सिंह शादाव खान जितेंद्र चौधरी अवनीश यादव अजित सिंह बबलू कुमार सीसपाल ब्रजनन्दन इन्द्रपाल सिंह जंडेल सिंह इंद्रभान सिंह पंकज कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
-अभिषेक कुशवाहा जालौन