रुड़की- भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ BSSM INDIA होनहार छात्रों की पढ़ाई एवं नौकरी लगवाने में यथा संभव मदद करेगा श्री वालिया आज यहां देहरादून कालिदास रोड़ पर स्थित जी0 एस0 इंडिया एकेडमी में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होंने कहां की जानकर प्रसन्नता हुई कि एकेडमी के 12 छात्रों ने यहां से कोचिंग लेकर आई0 ए0 एस0 की परीक्षा पास कर ली है अब यह शिघ्र ही प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश एवं प्रदेश में अपनी सेवाएं देंगे तथा एकेडमी सहित देहरादून का भी नाम रोशन करने का कार्य करेंगे देहरादून वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम स्थान रखता है ऐसे में एकेडमी इस कार्य मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने का कार्य करेगी उन्होंने यह भी कहा कि Bssm india की ओर से छात्रों की पूरी मदद करने का कार्य किया जायेगा इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक सुश्री दिव्या सोनी ,संदीप कुमार सहित कई कर्मचारी टीचर्स एवँ छात्र छात्राये उपस्थित थे।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार