होटल कर्मचारी फांसी पर झूला मचा हडकंप

पूँछ (झांसी) पूँछ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में कर्मचारी ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दीl जबकि म्रतक के सिर पर चोट के निशान हैंl सूचना पर पहुंची यूपी डायल100 समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ ने घटना स्थल का निरक्षण कियाl इसके साथ ही पुलिस ने होटल के अन्य चार कर्मचारियों से पूँछ तांछ कीl

जिसमें पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल पर कर्मचारियों का आपसी विबाद हो गयाl जिसके बाद एक कर्मचारी ने म्रतक को सब्जी बनाने वाले कलछुला से वार कर दियाl जिससे उसके सिर से खून निकलने लगाl जिसके बाद उसके ऊपर कुर्सी से वार कर दियाl मौके पर मौजूद लोगों ने दौनो को अलग अलग कियाl इसके बाद म्रतक होटल के नीचे बने ग्रान्ड फ्लोर में एक कमरे में जाकर लेट गयाl थोड़ी ही देर बाद उसने कमरे में लगे सीलिंग फैन पर गमछा से फांसी लगा लीl पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलायाl जिसमे टीम ने कमरे की बारीकी से जांच करने के वाद गमछा मिट्टी कुर्सी आदि वस्तुओ को कब्जे में लियाl म्रतक धर्मेन्द्र ठाकुर 42 पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पिण्डारी थाना एट जालौन के शव का पंचनामा कर विछेदन के लिए झांसी भेजाl

जबकि होटल संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घटना के समय वह किसी काम से गया हुआ थाl जब उसे घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा वही पुलिस को जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी प्राप्त हो सकती है।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *