बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब मलेरिया विभाग की टीम भी अभियान में जुट गई है। कोरोना के 6 मरीज पॉजीटिव मिलने के बाद हाट स्पॉट बने सुभाषनगर में 3 किमी तक का इलाका सोडियम हाइपोक्लोराइड से नहलाया जाएगा। शनिवार को अभियान की शुरुआत हो गई। रोजाना इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। सीएमओ डॉ. वीके शुक्ल के निर्देश पर चार अधिकारियों की टीम बनाई गई है। इसमें चार मलेरिया इंस्पेक्टर शामिल हैं। गुलशन गुप्ता, योगेंद्र कुमार सिंह, उदित यादव और रोहित आनंद मैसी को जिम्मेदारी दी गई है कि सुभाषनगर में कोरोना पॉजीटिव परिवार के घर को केंद्र बनाकर तीन किमी तक की दूरी तक के इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाए। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि शनिवार से अभियान की शुरूआत हो गई है। रोजाना जिन इलाकों में छिड़काव होगा, वहां की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।।
– बरेली से कपिल यादव