हॉटस्पॉट बना कस्बे का मोहल्ला अंसारी, 378 परिवारों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला अंसारी में रोडवेज बस के ड्राइवर इरशाद के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार 250 मीटर एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग हुई। उसमें 1890 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग घर-घर में टीमों ने पहुंचकर की। शनिवार को तहसील मीरगंज के एसडीएम राजेश चंद्र ने कोरोना पॉजिटिव के मोहल्ला अंसारी में पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने ढाई सौ मीटर एरिया को हॉटस्पॉट बनाकर नगर पंचायत की टीम सील करने व सैनिटाइज करने और उसमें स्वास्थ्य विभाग को थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना प्रभारी को हॉटस्पॉट एरिया में अंकुश लगाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 378 परिवारों में जाकर 1890 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र कुमार सागर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा, रिंकी यादव, ममता, गंगा मेहरा, सुजाता, अपर्णा, दीक्षा, पुष्पा, रीता, नीलम आदि रही। इसके बाद नगर पंचायत की टीम ने हॉटस्पॉट एरिया को सैनिटाइज कर सील कर दिया। थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव ने हॉट-स्पॉट एरिया में लोगों के आवागमन पर अंकुश लगाया। उस हॉटस्पॉट एरिया में वाहन व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। लोगों को रोजाना की खाद्य वस्तुओं के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हॉट-स्पॉट दायरे की हर गली में पुलिस का सख्त पहरा रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉ संचित शर्मा ने हॉटस्पॉट एरिया में डाक्टरों के साथ लोगो को भयभीत न होने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। समय-समय पर हाथो को धोएं और अंजान व्यक्ति के संपर्क में न आएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।