हुनर संस्थान के कलाकारों ने बिखेरा जलवा

आजमगढ़ – उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ कटक ओडिशा द्वारा आयोजित 1 सिंतबर से 10 सितंबर तक चले 26वे इंडिया थिएटर ओलम्पियाड में हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों का जलवा दिखा। बीती रात हुए पुरस्कार वितरण समारोह में हिंदी नाटकों के वर्ग में नाटक ” समरथ के नही दोष गोंसाई ” को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला। नाटक के निर्देशक सुनील दत्त विश्वकर्मा को निर्देशक का दूसरा पुरस्कार, कमलेश सोनकर को अभिनेता का दूसरा पुरस्कार, जानवी श्रीवास्तव को अभिनेत्री का दूसरा, तथा नाटक के लेखक नीरज व्यास को प्रथम पुरस्कार मिला। वही नृत्य में आधुनिक समूह नृत्य को प्रथम, जानवी श्रीवास्तव को सेमी क्लासिकल में दूसरा स्थान मिला। इस प्रकार हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों ने कुल 7 पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में आसाम, बंगाल, मणिपुर, गुजरात,झारखंड, विहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीशगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, के साथ साथ श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल की टीमो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद नाट्य दल ओडिशा के दर्शनिय स्थानों के भ्रमण कर 15 सितम्बर को आज़मगढ़ पहुचेगा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *