हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गेहूं क्रयकेन्द्र का किया औचक निरीक्षण

लखीमपुर:-हिन्दु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गल्ला मण्डी में गेहूं क्रयकेन्द्र का अचैक निरीक्षण किया। जिसमें किसानों के साथ धोखा धड़ी की जाती है । गेहूं का दाम सरकार ने 1745 रू प्रति कुन्तल तय किया गया है । जबकि किसानों को गेहूं का दाम 1680 रू से 1700 रू प्रति कुन्तल दिया जा रहा है । जिससे किसानो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसानो का बिल 1745 रू के मूल्य का बनाया जाता है । जब मौके पर पहुंची हिन्दु युवा वाहिनी की टीम ने पता किया । तो मालूम पड़ा सेंटर इंचार्ज बिल पूरा बनाते है और किसानों को दाम कम मिलते है । सेंटर इंचार्ज रियासत ने बताया कि 1735 के दाम दे रहे है साथ ही तली मे लगभग पांच किलो तक आनाज छोड़कर तौल हो रही है । सरदार परविन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होने अपना दो सौ अठ्ठारह कट्टे गेहू बेचा और उन्हे 1700 के दाम दिऐ गये है। सेन्टर इंचार्ज बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 1735 के दाम मे गेंहू लिया गया है । लेकिन किसान को 1700 के दाम मिले है । मुख्य रूप से विश्व हिन्दू महासघं के जिला अध्यक्ष सरदार ओमकार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ,जिला उपाध्यक्ष शमशेर सिंह शेरा,नगर संगठन मंत्री सुधीर गुप्ता,नगर प्रभारी नवीन श्रीवास्तव, नगर सह संयोजक सुरेंद्र राठौर, तहसील उपाध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता, नगर मंत्री सचिन बाजपेयी,सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *