बरेली। सिटी स्टेशन के सामने खुला नाला हादसे को निमंत्रण दे रहा है। इस नाले के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस नाले की कई बार क्षेत्र के लोग नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक वह नाले की बाउंड्री वाल नहीं बनी है। किला से चौपला जाने वाली रोड पर सिटी स्टेशन के सामने रेलवे कॉलोनी के बराबर में काफी लंबा व गहरा नाला बना है जो किला नदी में मिलता है। इस नाले की लंबे समय से बाउंड्री वॉल नहीं है। सारा पानी ओवरलोड होकर सड़क पर आ गया है। वही नाले की वजह से रेलवे कॉलोनी की दीवार भी दरक चुकी है। वहीं रहने वाले लोगों ने बल्ली लगाकर दीवार की सपोर्ट कर दी है लेकिन इन दो बल्लियों के कमजोर होते ही दीवार गिर पड़ेगी। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं नगर निगम के अधिकारी का इस नाले को पीडब्ल्यूडी के अधीन मानकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। बरसात में इस रोड पर जलभराव हो जाता है। इस दौरान कोई भी अनजान नाले को सड़क समझकर हादसे का शिकार हो सकता है। बताते चलें कि सिटी सब्जी मंडी के पास रहने वाले एक युवक को दौरे पड़ने की बीमारी थी। रात को वह किसी काम से नाले के पास से गुजर रहा था। अचानक उसे दौरा पड़ गया और उसकी नाले में गिर कर मौत हो गई। काफी तलाश करने पर सुबह उसकी लाश नाले में पड़ी मिली थी। अगर नाले की दीवार होती तो हादसा नहीं होता। उसके बाद भी अभी तक इस खुले नाले की अनदेखी की जा रही है। बताते चलें कि उर्स के दौरान भारी संख्या में जायरीनो का इस रोड से गुजरना होता है। इस नाले के बराबर में मस्जिद वाली गली में लोगों का भी गुजरना रहता है। जिसको लेकर नगर निगम की ओर से नाले के आगे बल्लिया लगा दी जाती हैं और उर्स समाप्त होने के बाद बल्लिया हटा दी जाती हैं।।
बरेली से कपिल यादव