हाजीपुर खेल मैदान में आयोजित समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया

बिहार: (हाजीपुर) वैशाली भाजपा क्रीड़ा मंच जिला अध्यक्ष हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं नितिन आर्या उर्फ राजू यादव के संचालन में स्थानीय आर एन कॉलेज हाजीपुर खेल मैदान में आयोजित समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच सुपर किंग्स एवं शाइन स्टार टीम के बीच खेला गया जिसमें कांटे के मुकाबले में 1 रन से मैच जीत कर सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची जिसका मुकाबला 22 जुलाई को जढ़ुआ किंग्स इलेवन के साथ होगा टॉस जीतकर सुपर किंग्स के रोहित 35 रन 20गेंद रंजन २० रन 10 गेंद सोनू 10रन 7गेंद पर निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर बनाया जवाब देने उतरी शाइन स्टार टीम के रितु कुमार 51 रन 28 गेंद अविनाश कुमार १२ रन ९ गेंद विकास कुमार 10 रन ६ गेंद छ: विकेट के नुकसान पर 96 रन बना कर ओवर की समाप्ति हो गई इसी के साथ 1 रन से सुपर किंग्स को विजेता घोषित किया गया शाइन स्टार के गौरव ने 15 रन देकर चार विकेट लिए लालू 30 रन देकर तीन विकेट मिक्की 23 रन एक विकेट सुपर किंग्स के शिवु 20 रन 3 विकेट विकेट विश्व जीत १५ रन एक विकेट एकता उनतीस रन एक विकेट बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शाइन स्टार के रितु कुमार को एवम इसी टीम के गौरव को बेहतरीन गेंदबाज का पुरस्कार भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना के साथ देश को एक सूत्र में बांधने का एक बेहतरीन माध्यम खेल है जिसमें सभी खिलाड़ी बिना जाति-धर्म के भेदभाव किए टीम भावना के साथ सिर्फ जीतने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा लगाते हैं इस अवसर पर राजू यादव, बृज कुमार, विक्रम, अमन, आर्यन, बबलू ,छोटू, गोलू ,मुन्ना, प्रिंस, चंदन ,राहुल कुमार, उमेश ,जितेंद्र ,कल्लू ,चंद्रबली, अविनाश, अभिषेक, सौरव, विश्वजीत, रोहित रंजन, शिव कुमार, आदि ने सेमीफाइनल मुकाबला सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।