हाजरी काटने के विवाद में एचएन ने विकलांग शिक्षक को चप्पल से पीटा

बिहार:( सारण)छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंर्तगत नयागांव थाना क्षेत्र स्थित राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय नयागांव में हाजरी काटने के विवाद को लेकर विद्यालय की प्रधनाध्यापिका सुशीला ने ऑफिस में अपनी कुर्सी से उठकर विकलांग सहायक शिक्षक को सरेआम शिक्षकों के सामने चप्पल से पिटाई कर दी ,और प्रधान शिक्षिका ने उक्त शिक्षक को चुनौती देते हुए बोली कि तुमको जहां जाना है जाओ मैं नही डरती।सहायक शिक्षक बुधवार को थोड़ा देर से विद्यालय में आया तो देखा कि हाजरी काटा गया है ,तो इस विषय पर एचएम से पूछा तो वह आग बबूला हो गई । दोनो में तू- तू मैं -मैं होने लगा आरोप प्रत्यारोप की बहस छिड़ गई ।इसी बीचएचएम सुशीला ने अपनी कुर्सी पर से उठकर कर विकलांग सहायक शिक्षक को पिटाई कर दी बाकी सभी शिक्षक मूकदर्शक बनकर देखते रहे। जबकि इस विद्यालय में 29 शिक्षक है। जिसमे कुछ ट्रेनिंग में है कुछ डिप्टेशन में है कुछ शिक्षक समय से आते है ।बाकी का कोई समय नही है।इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।