सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे दिल्ली हाईवे पर बुधवार सुबह हादसा हो गया। सुबह करीब सात बजे थाने के करीब हाईवे पर एक ट्रक पीछे से जेसीबी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्टीयरिंग और सीट के बीच में ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया। वही टक्कर से जेसीबी का पहिया निकल गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने पुलिस की मदद से उसे कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना मिलने के बाद भी देर से पुलिस के मौके पर पहुंचने पर गुस्साये लोगों ने हंगामा किया। थाना हाफिजगंज क्षेत्र निवासी कैटर चालक इसरार खान ने बताया कि वह दिल्ली से कपड़ा लादकर किला स्थित ट्रांसपोर्ट पर छह उतारने के लिए आ रहा था। वह बुधवार की सुबह करीब साढ़े ह बजे हाईवे पर सीबीगंज थाने से कुछ आगे पहुंचा था कि आगे चल रही जेसीबी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे उनकी कैटर जेसीबी मे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी का पिछला पहिया निकल गया और कैंटर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। चालक स्टीयरिंग और सीट के बीच मे बुरी तरह फंस गया। जेसीबी चालक अपनी जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सुबह सड़क पर टहल रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर स्टीयरिंग-सीट के बीच मे फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली। सूचना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोनों की संयुक्त टीम ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की सफलता न मिलते देख टीम ने फौरन विशेष उपकरण लाकर सावधानी पूर्वक स्टीयरिंग व सीट के बीच गैप बनाकर उसमे फंसे चालक को बाहर निकाला। साथ ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल चालक के परिजनों को सूचना दी। इस तरह डेढ़ घंटे तक फंसा चालक तड़पता रहा। थाने के पास की घटना होने के बाद भी पुलिस को पहुंचने मे एक घंटा लग गया। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेन्द्र पाल सिंह को सूचना दी लेकिन उन्होंने मौके पर पहुंचना उचित नही समझा। इसे लेकर लोगों ने हंगामा किया। बाद मे आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया गया।।
बरेली से कपिल यादव