Breaking News

हाईवे के किनारे सोए व्यक्ति के हाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली

आजमगढ़- बुधवार की रात 12:30 बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चक मोजनी गांव में हाईवे के किनारे सोए व्यक्ति के हाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल 23 वर्षीय मोहित चौहान पुत्र घुरहू चौहान निवासी चक मोजनी ने बताया कि वह हाईवे के किनारे खेत के पास सीमेंट शेड डाला हुआ है। जहां ट्रैक्टर आदि रहता है। इसके अंदर उसके पिताजी सोए हुए थे। जबकि वह बाहर मच्छरदानी लगाकर गांव के दिलीप पुत्र सूर्यबली निवासी चक मोजनी के साथ मच्छरदानी लगा कर सोया हुआ था कि रात के 12:30 बजे के करीब धमाके की आवाज सुनी तो उसे आभास हुआ कि उसके हाथ में खून बह रहा है। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ उसे सीएचसी लालगंज ले जाकर उपचार कराया। सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी अजय कुमार यादव तथा कोतवाल सुनील चंद्र तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा घटना की आवश्यकता जानकारी प्राप्त की। मच्छरदानी में भी छोटा छेद दिखाई दे रहा है। उसकी हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *