हाइवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हाइवे पर रांग साइड में जा रहे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे ट्रकों के अलगे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों ट्रकों के चालक व क्लीनर केबिन में फंस गए। पुलिस ने केबिन कटवाकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से आगे बल्लिया व थानपुर गांवों के बीच खर्रा नाले की पुलिया के पास के पास गुरुवार को बीती रात हुई सड़क दुर्घटना मे शाहजहांपुर के निगोही निवासी ट्रक के हेल्पर 35 वर्षीय नसीम की मौत हो गई। जबकि उसके ट्रक का चालक निगोही का ही रहने वाला इरफान खान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे मे चालक समेत क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही दूसरे ट्रक का चालक रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा निवासी निराले हसन पुत्र अफसर अली व परिचालक रामपुर के स्वार थाने के गांव बाजार खाता निवासी यूनुस की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतकों के घर वालों ने बताया कि गुरुवार की बीती रात लगभग 12 बजे इरफान खान अपने ट्रक मे लकड़ी लादकर निगोही से बरेली की तरफ आ रहा था जबकि दूसरे ट्रक का चालक निराले हसन अपने ट्रक मे रेता लादकर रामपुर जा रहा था लेकिन गुरुवार की आधी रात के समय फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास दोनों ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठे दोनों ट्रकों के चालक व परिचालक केबिन में ही फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को देते हुए राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रकों में फंसे चालक और परिचालकों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल यूनुस और निराले हसन को जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि नसीम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल भेजे गए निराले हसन और यूनुस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक नसीम अविवाहित था। उसकी मां का नाम अनीशा है। वह पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। दुर्घटना की सूचना पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों के घर वालों को दी जो जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शवों की शिनाख्त कर ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।