बरेली। बुधवार को कैंट क्षेत्र स्थित ठिरिया निजावत खां शमशान भूमि पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार व मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने वृक्षारोपण कर शक्ति वन की स्थापना की। मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करने तथा रोपित पौधों को हर हाल मे जीवित बचाए रखने के प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन सम्भव नही है।उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण असंतुलन को दूर करने के लिए सबसे जरूरी उपाय वृक्षारोपण ही है। मंत्री ने इस अवसर पर आम जन से अपील की कि वे अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करें और प्रति व्यक्ति एक पौधा रोपें और उसे बचाए रखने के सतत प्रयत्न करें ताकि वह पौधा एक दिन बड़े वृक्ष का रूप धारण कर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करे। उन्होंने महिलाओं से विशेष रूप से अपील की है कि परिवार मे जितने भी सदस्य है। सभी सदस्य एक एक पौधे का रोपण कराएं तथा उन्हें बचाए रखने के प्रति जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सुरक्षित स्थानों पर ही किया जाए और प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ आदि अवसरों पर तथा अपने पूर्वजों की याद में भी पौधारोपण करे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रीति जयसवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के सदस्यों एवं छात्राओं ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम मे मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक वन एवं वन्य जीव बरेली वृत्त विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी वैभव चौधरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव