बरेली। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश डा. अरुण कुमार ने कहा कि पूरे भारत मे आजादी के 75वें अमृत मोहत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये। आजादी के अमृत मोहत्सव के अन्तर्गत मनोहर भूषण इण्टर कालेज में विद्यालयों व कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार तथा जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने तिरंगा यात्रा को तिरंगा झण्डा दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई वह अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत मोहत्सव एक गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं से कहा कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने घरों मे झण्डे नियमानुसार लगाये। उन्होंने कहा कि जो झण्डे लगायें और बाद में उन्हें उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्होंने कहा कि हमारे अमर शहीदों ने हमारे देश को आजाद कराने के लिए कठोर परिश्रम किया है, जिसका परिणाम आज हमें देखने को मिल रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने डीपीएस स्कूल सीबीगंज तथा डीडीपुरम चौराहे पर तिरंगा यात्रा रैली को भी तिरंगा झण्डा दिखकार रखाना किया। कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय व कालेजों के प्रधानाचार्य व अध्यापक अध्यापिकायें सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव